Posts

Showing posts from 2020

हरियाणा सरकार कर रही है स्कूल खोलने की तैयारी

*हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर प्लान तैयार:15 अगस्त के बाद शुरू हो सकती है 10वीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई* *स्कूल टाइम 3 घंटे का होगा* *जो अभिभावक बच्चों को स्कूल न भेजना चाहें तो ऑनलाइन होगी पढ़ाई* *8:30 से 9:30 बजे के बीच आधे-आधे घंटे के गैप में बुलाए जाएंगे विद्यार्थी, सिर्फ 3 घंटे लगेगी क्लास* चंडीगढ़: कोरोना काल के दौरान ही शिक्षा विभाग हरियाणा 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की है। शिक्षा विभाग एसओपी को सरकार के पास भेजेगा। सरकार से अनुमति मिलते ही 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं। इन तीनों कक्षाओं में प्रदेश में करीब 4.60 लाख विद्यार्थी हैं। स्कूलों में पढ़ाई के लिए मात्र 3 घंटे का समय निर्धारित होगा। तीनों कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल में 30-30 मिनट के गैप में आएंगे, यही नहीं, इतने ही गैप में छुट्‌टी भी होगी। जैसे- जिस क्लास के बच्चे 8:30 बजे आएंगे, उनकी छुट्‌टी 11:30 बजे होगी। 9 बजे आने वाले बच्चों की छुट्‌टी 12 बजे होगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए बाकायदा सर्वे भी क

अनलॉक -3 की जारी की गई नई गाइडलाइन्स

*_31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे... 5 अगस्त से खुल सकेंगे जिम_*  *_अनलॉक-3 की गाइडलाइंस_* *केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी.* *सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे, मास्क पहनना. गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.* *केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी.* *सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का

12वीं के बाद क्या करें ?

Image
हेलो स्टूडेंट्स जिन विद्यार्थियों ने अपनी बोर्ड की परीक्षा उतीर्ण कर ली है।अब उन विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी समस्या ये है की अब आगे वो क्या करें। क्यूंकि यही वो समय होता है जब बच्चे सबसे ज्यादा विचलित होते है और उनको समझ नही आता कि वो क्या करें कोनसे कोर्स में दाखिला लें । जिन बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लिए है उनका एड्मिसन किसी अच्छे महाविद्यालय में हो जाता है लेकिन जिन बच्चों के अंक किसी कारण कम आये है उनको भी परेशान होने की जरूरत नही है। नीचे कुछ फोटोज दिए गए है जिनको अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आपकी सभी प्रकार की समस्या समाप्त हो जाएंगी।

स्कूल के वो दिन ।

Image
. हम चल दिए…. कानों में घंटी की आवाज़ फिर गूँज उठेगी , टीचर की प्यार भरी डांट जैसे कानों को छू कर निकलेगी . हँसीं के ठहाके , फिर थोड़ी सी शरारत , दोस्त की प्यार भरी मुस्कान , फिर थोड़ी सी नज़ाकत . संजोयी हैं यादें यहाँ कितनी सारी , जाने ज़िन्दगी कब उड़ चली . स्कूल की हर याद जैसे दिल के भीतर बस जायगी , याद आएंगे ये पल , याद आएगी ये दुनिया . आँखों के समक्ष हर पल की धुंधली तस्वीर लौट आएगी , कानों में जैसे हर लफ्ज़ की झंकार सुनाई पड़ जायगी . मैडम के प्यार , आशीर्वाद के लिए लम्हे तरस जायेंगे , दोस्तों की एक झलक के लिए , आँखें नम हो जायंगी . प्यार की मज़बूत डोर बंध जायगी , यादों की डोलियाँ जो हमारे संग जाएँगी , जब स्कूल के जीवन की गतिविधि पूरी होगी…. चल पड़ेंगे हम अपनी नयी दुनिया बसाने , ख़्वाबों के नए दीप जलाने . सपनों की नयी आस जगेगी , यादों की वही डोली सजेगी . थिरक जायेंगे कदम नयी धुन पर , ठहर जाएगी हवा नयी सरगम पर . खिलेंगे नए फूल इस गुलशन में , नयी कलियों की महक आँगन में बहेगी , जब स्कूल के जीवन की गतिविधि पूरी होगी….

👦📖🎒 students lifestyle

विद्‌यार्थी जीवन साधना और तपस्या का जीवन है । यह काल एकाग्रचित्त होकर अध्ययन और ज्ञान-चिंतन का है । यह काल सांसारिक भटकाव से स्वयं को दूर रखने का काल है । विद्‌यार्थियों के लिए यह जीवन अपने भावी जीवन को ठोस नींव प्रदान करने का सुनहरा अवसर है । यह चरित्र-निर्माण का समय है । यह अपने ज्ञान को सुदृढ़ करने का एक महत्त्वपूर्ण समय है । विद्‌यार्थी जीवन पाँच वष की आयु से आरंभ हो जाता है । इस समय जिज्ञासाएँ पनपने लगती हैं । ज्ञान-पिपासा तीव्र हो उठती है । बच्चा विद्‌यालय में प्रवेश लेकर ज्ञानार्जन के लिए उद्‌यत हो जाता है । उसे घर की दुनिया से बड़ा आकाश दिखाई देने लगता है । नए शिक्षक नए सहपाठी और नया वातावरण मिलता है । वह समझने लगता है कि समाज क्या है और उसे समाज में किस तरह रहना चाहिए । उसके ज्ञान का फलक विस्तृत होता है । पाठ्‌य-पुस्तकों से उसे लगाव हो जाता है । वह ज्ञान रस का स्वाद लेने लगता है जो आजीवन उसका पोषण करता रहता है । विद्‌या अर्जन की चाह रखने वाला विद्‌यार्थी जब विनम्रता को धारण करता है तब उसकी राहें आसान हो जाती हैं । विनम्र होकर श्रद्धा भाव से वह गुरु के पास जाता है तो गुरु उ

परीक्षा की तैयारी कैसे करे।

परीक्षा की तैयारी कैसे करे। एग्‍जाम कोई भी हो, रिवीजन और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग के अलावा और भी कई बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्‍स, जिनका ध्‍यान रखेंगे तो एक भी नंबर नहीं कटेगा. छोटे अंतराल पर ब्रेक लो लगतार पढ़ेंगे तो कुछ याद नहीं रहेगा. इसलिए ब्रेक लेना आवश्‍यक है. हर घंटे 10 मिनट का ब्रेक लीजिए. फिर पढ़ने बैठिए. Board Exam है नजदीक, ऐसे करें अपना टाइम मैनेज शुरुआत कठिन विषय से करें जब भी पढ़ाई की शुरुआत करें तो कठिन विषय से करें. जब दिमाग फ्रेश होता है तो आप भी जो भी पढ़ते हैं वो याद रहता है. सिलेबस का रखें ध्‍यान एक ही टॉपिक को ना पढ़ते जाएं. अब जितने दिन बचे और जितना आपका सिलेबस है, उसके हिसाब से एक टाइमटेबल तैयार करने पढ़ाई करें. Board Exams: नहीं लगता पढ़ने में मन, तो कुछ ऐसा करें बैलेंस डाइट लें एग्‍जाम से बिल्‍कुल पहले बाहर का खाने-पीने से बचें. घर का बना फ्रेश खाना, फल लें. ऐसा भोजन खाएं कि एनर्जी बनी रहे. खूब पानी पाएं. नोट्स बनाएं सभी महत्‍वपूर्ण प्‍वाइंट्स के नोट्स बना लें. ये लास्‍ट टाइम रिवीजन में काफी काम आ